Motivational Story in Hindi | सफलता का रास्ता | Way to Success

Lekhadda
0

 सफलता का रास्ता | Way to Success | Motivational Story in Hindi

     इस Motivational Story in Hindi में हम जानेंगे कि कड़ी मेहनत के बावजूद भी क्या कारण है कि हम सफल नहीं हो पाते ।


         यह Motivational Story in Hindi एक एसे युवक की है जो कड़ी मेहनत के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल नहीं हो पाया। आइये जानते हैं, कैसे स्वामी विवेकानंद जी ने उसकी समस्या का समाधान किया।  

Motivational Story in Hindi | सफलता का रास्ता |




        यह कहानी उस समय की है जब स्वामी विवेकानंद एक छोटे से गांव में एक कुत्ते के साथ टहल रहे थे, तभी अचानक वहां पर एक नौजवान आया।युवक के चेहरे पर चिंता और बेचैनी के लक्षण थे। उसने आते ही स्वामीजी के पैर पकड़ लिए। स्वामीजी ने उसे उठाया और शांति से बैठने के लिए कहा ।


युवक उदासी से, स्वामीजी से बोला मेरा नाम राज है और मैं बहुत परेशान हूं। स्वामीजी मैं बहुत पढ़ा लिखा हूँ और मेहनत भी बहुत करता हूँ लेकिन मेरे सारे प्रयासों के बावजूद भी मैं अभी तक अपने किसी भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया हूँ


स्वामीजी ने राज की सारी बातें गौर से सुनी, और बोले राज तुम्हारी इस समस्या का समाधान मैं जरूर बताऊंगा लेकिन उससे पहले तुम्हें मेरा एक काम करना पड़ेगा।


राज ने जिज्ञासा से पूछा कौन सा काम स्वामीजी?

"स्वामीजी बोले" 

तुम्हें इस कुत्ते को थोड़ी दूरी तक टहलने के लिये ले जाना होगा। राज ने जब स्वामीजी ऐसी शर्त सुनी तो उसे बड़ा  अजीब लगा, वह यह सोच रहा था कि भला इस कुत्ते को टहलाने से मेरी समस्या का समाधान कैसे होगा  लेकिन वह स्वामीजी का अनादर नहीं करना चाहता था।

राज ने स्वामीजी से कुत्ता लिया और उसे टहलाने के के लिए ले गया। कुछ समय के बाद जब राज कुत्ते को लेकर वापस लौटा तब स्वामी जी उसी को देख रहे थे।

स्वामीजी ने राज से पूछा तुम दोनो गये एक साथ थे और एक साथ ही वापस आये हो पर तुम इतने शांत हो और ये कुत्ता इतना हांफ क्यों रहा है।

राज ने स्वामीजी के सवाल का उत्तर देते हुए कहा आपका ये कुत्ता बड़ा ही चंचल और शरारती है। मैं इसे जहां ले जाना चाहता था ये वहां पर न जाकर किसी और रास्ते की तरफ चल पड़ता था और दूसरे जानवरों और इंसानों को देखकर डर जाता और उनपर भौंकने लगता बस इसी वजह से वो मंजिल तक आते -आते इतना ज्यादा थक गया और ज्यादा समय भी बहुत  लग गया।

राज की बातें सुन स्वामीजी उसकी तरफ देख कर मुस्कुराने लगे और बोले तुम्हें तुम्हारे सभी सवालों के जवाब अभी तुमने जो कहा उसी से मिल जायेगा।

राज हैरानी से बोला ऐसा कैसे हो सकता है स्वामीजी मैंने तो सिर्फ कुत्ते को टहलाया है इससे मेरी समस्या का क्या समाधान कैसे हुआ।

स्वामीजी ने समझाते हुए राज से कहा जैसे इस कुत्ते ने बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद किया और अपने लक्ष्य से भटक गया वैसे तुम भी अपने लक्ष्य से भटक गये हो।

राज को अब  स्वामीजी की बात समझ में आ गई अब उसे यह अहसास हो गया कि वह भी इस कुत्ते  की तरह अपने लक्ष्य पर ध्यान न देकर दूसरे लोगों की बातों में आकर अपने लक्ष्य को भूल गया और बेकार की चीजों में अपना समय बर्बाद कर रहा था। उसने स्वामी जी से वादा किया कि अब वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अच्छे से काम करेगा और जल्द से जल्द अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा

स्वामीजी मुस्कराते हुए बोले राज तुमने अब समझ लिया है कि हमें कभी भी दूसरों की बातों में आकर अपने लक्ष्य से भटकना चाहिए। हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहना चाहिए।

राज ने यह सिख लिया कि सफलता के रास्ते पर बहुत सारी समस्यांये आ सकती हैं लेकिन हमें हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। दूसरों की बातों में आकर यदि हम अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं तो तब हम कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर सकते।

Motivational Story in Hindसे सीखः 

इस Motivational Story in Hindi for Success से हमें यह सीख मिलती है कि । सफलता कभी भी दो दिन में हासिल नहीं की जा सकती। सफल होने के लिए हमेशा आत्मविश्वास और संघर्ष की जरूरत होती है । हमें कभी भी हालातों से हार नहीं माननी चाहिए और दूसरों की बातों में आकर अपने लक्ष्य से कभी भटकना नहीं चाहिए।सफलता का रास्ता कभी-कभी कठिन हो सकता है लेकिन हम अपनी मेहनत और समर्पण से अपने मनचाहे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।


Note: The story shared here is not my original creation, I have read and heard it many times in my life and I am only presenting its Hindi version to you through my own words.


यदि आपके पास भी Hindi में कोई Article या Story या कोई भी जानकारी है, जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail 📧 करें।

हमारी 📧ID है: lekhaddaofficial@gmail.com आपके द्वारा भेजी गई सामाग्री पसन्द आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ जरूर PUBLISH करेंगे।

Thanks!❤️

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top