इस लेख में हम भारतीय मूल के अमेरिकी सुन्दर पिचाई जी जो की ALPHABET और Google के CEO हैं के जीवन, परिवार, और आय के बारे में जानेंगे।
जीवन परिचय
सुंदर पिचाई का पूरा नाम सुंदरराजन पिचाई (Sundararajan Pichai) है। इनका जन्म 10 जून 1972 में भारत के तमिलनाडु के मदुरै शहर के एक तमिल परिवार में हुआ था। इनकी माता जी का नाम लक्ष्मी और पिता जी का नाम रघुनाथ पिचाई है। इनकी माता स्टेनोग्राफर और पिता ब्रिटिश समूह के जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी(General Electric Company) में एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे। इनके पिता का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट था जहा पर इलेक्ट्रिक कंपोनेंट बनाए जाते थे।
सुंदर पिचाई अपने परिवार के साथ चेन्नई के अशोक नगर में दो रूम वाले अपार्टमेंट में रहते थे। सुंदर पिचाई ने केमिकल इंजीनियर अंजली हरयानी से शादी की। उनके दो बच्चे काव्या पिचाई और किरण पिचाई हैं। सुंदर पिचाई को क्रिकेट और फुटबॉल का काफी शौक है।
सुंदर पिचाई (पिचाई सुंदराजन) भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी हैं जो गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO और उसकी सहायक कंपनी गूगल LLC के CEO हैं। गूगल के अपनी कंपनी का नाम अल्फाबेट में बदलने के बाद लैरी पेज ने गूगल खोज नामक कंपनी का सीईओ सुंदर पिचाई को बना दिया और खुद अल्फाबेट कंपनी के CEO बन गए। 3 दिसम्बर 2019 को सुंदर पिचाई जी को अल्फाबेट कम्पनी का CEO बनाया गया।
शिक्षा (Education)
- सुंदर ने जवाहर नवोदय विद्यालय, अशोक नगर, चेन्नई में अपनी दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की और वना वाणी स्कूल, चेन्नई में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की ।
- पिचाई ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग( धातुकर्म इंजीनियरिंग) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से 1989–93 में अपनी बैचलर डिग्री प्राप्त की ।
- 1993 में फाइनल परीक्षा में टॉप करने पर सुंदर पिचाई को रजत पदक दिया गया।
- उसके बाद छात्रवृत्ति प्राप्त कर एमएस सामग्री विज्ञान की पढ़ाई सुंदर ने अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से की ।
- एमबीए पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के वॉर्टन स्कूल से किया । सुंदर पिचाई को पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में साइबेल स्कॉलर और पॉमर स्कॉलर के नाम से जाना था।
सुंदर पिचाई का करियर (Career)
- गूगल में काम करने से पूर्व सुंदर पिचाई मैकेंजी नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करते थे।
- साल 2004 में उन्होंने गूगल बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर ज्वाइन किया। जहां वे गूगल के उत्पाद (गूगल क्रोम, क्रोम ओएस) देखते थे। जिस वक्त उन्होंने गूगल को ज्वाइन किया था उस वक्त ये कंपनी की एक छोटी टीम का हिस्सा हुआ करती थी जो गूगल के सर्च टूलबार पर काम करती थी।
- पिचाई के सुझाव पर गूगल ने अपना खुद का ब्राउजर बनाने का निर्णय लिया और पिचाई के निर्देशन में गूगल क्रोम ब्राउजर दुनिया के सामने आया जो काफी कम समय में लोकप्रिय हो गया।
- सुंदर की योग्यता को देखते हुए गूगल के को–फाउंडर लैरी पेज ने उन्हें गूगल के सभी उत्पादों का इंचार्ज बना दिया।
- उन्होंने जीमेल और गूगल मैप्स बनाए और गूगल के सभी उत्पादों के लिए एंड्रॉयड भी तैयार किया।
- सुन्दर पिचाई ने चीन में हुई भाषा से सम्बंधित दिक्कतों के चलते उन्होंने साल 2006 में Google Translate बनाया। जो आज के समय में 108 भाषाओं का अनुवाद करता है, जिसमें 9 भाषाएँ भारतीय हैं।
- 2012 में उन्होंने गूगल एप्स को संभाला और 13 मार्च 2013 को वह एंड्रॉयड परियोजना से भी जुड़े जिसे पहले एंडी रूबिन संभालते थे।
- अप्रैल 2011 से 30 जुलाई 2013 तक वह जीवा सॉफ्टवेयर के निर्देशक बनें।
- 2 सितंबर 2015 में लैरी पेज ने उन्हें गूगल का CEO बनाया ।
- 3 दिसम्बर 2019 को सुंदर पिचाई जी को अल्फाबेट कम्पनी का CEO बनाया गया।
सुंदर पिचाई की जीवन संगिनी
सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि की मुलाकात आई आई टी खड़गपुर में हुई थी। सुंदर पिचाई और अंजली दोनो एक ही क्लास में थे दोनों पहले दोस्त थे । फाइनल ईयर में सुंदर ने अंजली को शादी के लिए प्रपोज किया और अंजली ने हां में जवाब दिया।
सुंदर पिचाई को नंबर काफी जल्दी याद हो जाते हैं। सुंदर पिचाई एक बार जो फोन नंबर डायल करते हैं वो उन्हें याद हो जाता है।
Google का CEO बनने के बाद Income
3 दिसम्बर 2019 को Alphabet का CEO बनने के बाद सुंदर पिचाई की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। साल 2020 के दौरान सुंदर पिचाई के बेस सैलरी लगभग 15 करोड़ रुपए (20 लाख डॉलर) थी इसके अलावा अन्य भत्तों के तौर पर उन्हें लगभग 37 करोड़ रुपए (50 लाख डॉलर) मिलते हैं यदि इन दोनों सैलरी को मिला दिया जाए तो उनकी कुल सैलरी लगभग 52 करोड़ रुपए है।
ये थी Google के CEO Sundar Pichai Biography / सुन्दर पिचाई का जीवन परिचय, हम उम्मीद करते हैं, आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Thanks!❤️